हनी ग्रेप्स इल्युजन

—-

सामग्री

काले अंगुरा का रस ½ कप सोडा या पानी 1 ½ कप अदरक का रस 1 छोटा चम्मच नीम्बू का रस 1 छोटा चम्मच शहद 2 बडे चम्मच कुटी बर्फ इच्छानुसार कसा चाकलेट सजाने के लिए

विधि

एक मिक्सिंग जार में सारी सामग्री डाल कर एक्सार होने तक अच्छी तरह ब्लेंड करें। कुटी बर्फ डाल कर लंबे गिलसों में उडेलें। चाकलेट से सजा कर परोसें।