चटपटे टोमैटो

—–

 —–

सामग्री

टमाटर स्लाइस 7-8 हरा धनिया बारिक कटा 1 बडा चम्मच हरी मिर्च बारिक कटी 1 फीके सेव 3 बडे चम्मच प्याज बारिक कटे 2 बडे नमक स्वादानुसार चाट मसाला स्वादानुसार

विधि

हरा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, फीके सेव, नमक व चाट मसाला मिला लें। टमाटर स्लाइस को किसी चपटी सर्विंग पलेट पर सेट करें। तैयार मिश्रण को टमाटर स्लाइस के उपर रखें व साफ्ट ड्रिन्क्स के साथ परोसें।