—सामग्री :
मैदा = 4 कप
खमीर पाउडर =1 चम्मच
चीनी = 1 चम्मच
मक्खन =2 चम्मच
नमक = 1 चम्मच
गरम पानी = ¼ कप
गरम दूध =1 कप
सफेद तिल = ¼ कप
विधि :
गरम पानी में चीनी व खमीर पाउडर डाल कर चार गुना होने तक रख दें| मैदा व नमक मिला कर छन लें| दूध व मक्खन को मिला लें| मैदा लेकर बीच में एक गड्ढा बना लें और उसमें खमीर डाल कर गरम दूध व मक्खन के मिश्रण से उसे गूंथ लें|अब उसे दोगुना होने तक ढक कर गरम स्थान पर रख दें| अब उसे दोबारा गूंथें|तैयार सामग्री को लम्बा लम्बा रोल कर लें और 30-32 भाग में काट कर उंगली जितनी मोटाई में रोल कर लें| उन के उपर तिल लगाएं व मक्खन से ब्रश की सहायता से चिकना कर लें और 20 मिनट के लिए रख दें| अब पहले से गरम अवन में 200 ड्रिगी पर 10 मिनट पकाएं फिर 170 ड्रिगी पर 10-15 मिनट पकाएं| अवन से निकाल कर ठंडा करें| चाय,काफी या सूप के साथ परोस|
सामग्री
सफेद तिल – ¼ कप गरम दूध – 1 कप गरम पानी – ¼ कप नमक – 1 चम्मच मक्खन – 2 चम्मच चीनी – 1 चम्मच खमीर पाउडर – 1 चम्मच मैदा – 4 कपविधि
गरम पानी में चीनी व खमीर पाउडर डाल कर चार गुना होने तक रख दें| मैदा व नमक मिला कर छन लें| दूध व मक्खन को मिला लें| मैदा लेकर बीच में एक गड्ढा बना लें और उसमें खमीर डाल कर गरम दूध व मक्खन के मिश्रण से उसे गूंथ लें| अब उसे दोगुना होने तक ढक कर गरम स्थान पर रख दें| अब उसे दोबारा गूंथें|तैयार सामग्री को लम्बा लम्बा रोल कर लें और 30-32 भाग में काट कर उंगली जितनी मोटाई में रोल कर लें| उन के उपर तिल लगाएं व मक्खन से ब्रश की सहायता से चिकना कर लें और 20 मिनट के लिए रख दें| अब पहले से गरम अवन में 200 ड्रिगी पर 10 मिनट पकाएं फिर 170 ड्रिगी पर 10-15 मिनट पकाएं| अवन से निकाल कर ठंडा करें| चाय,काफी या सूप के साथ परोस|