सामग्री
आवंला – 250 ग्राम हरी मिर्च – 150 ग्राम जीरा – 1 चम्मच नमक – स्वादानुसारछौंक के लिए
तेल – 1 चम्मच मेथी दाना – ½ चम्मच दाल उडद धुली – ½ चम्मचविधि
चटनी की सामग्री को मिला कर बारिक पीस लें।
पैन में तेल गरम करें। मेथी व दाल डाल कर चटकने तक भुने व तैयार चटनी के उपर डाल दें। व मजा लें।