डेसर्ट वर्जन
सामग्री
साबूदाना – 1 कप (भिगोया हुआ) दूध – 1 कप कोको पाउडर – 1 चम्मच चीनी – 2 चम्मच चॉकलेट चिप्स – 1 चम्मच घी – 1 चम्मचविधि
घी में साबूदाना हल्का भूनें, फिर दूध डालें और पकाएँ।
कोको पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालकर परोसे ।