सामग्री
ब्रेड स्लाइस – 6 कंडेंस्ड मिल्क – 3 बडे चम्मच जैम लाल रंग का – 3 बडे चम्मच चेरी – सजाने के लिएविधि
ब्रेड स्लाइस की किनारी काट दें।
इन्हें तिकोना काट कर एक भाग पर कंडेस्ड मिल्क लगाएं व दूसरे के उपर जैम लगाएं।
आपस में जोड कर इनके उपर चेरी दो भाग में काट कर लगा दें व परोसें।