आम का सूप

—–सामग्री:
आम = 100 ग्राम
हरा धनि‍या = 20 ग्राम
टमाटर कटे हुए = 20 ग्राम
वेजि‍टेबल स्टॉक = 300 मि‍ली
काली मि‍र्च पावडर
नमक = स्वादानुसार

वि‍धि‍:
आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, वेजि‍टेबल स्टॉ्क, आम, टमाटर को काली मि‍र्च और नमक डालकर उबाल लें। अब सूप को रेफ्रि‍जरेटर में ठंडा होने के लि‍ए रख दें। इसे धनि‍या पत्ती से सजाकर परोसें।

सामग्री

आम 100 ग्राम हरा धनि‍या 20 ग्राम टमाटर कटे हुए 20 ग्राम वेजि‍टेबल स्टॉक 300 मि‍ली काली मि‍र्च पावडर नमक स्वादानुसार

विधि

आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, वेजि‍टेबल स्टॉ्क, आम, टमाटर को काली मि‍र्च और नमक डालकर उबाल लें। अब सूप को रेफ्रि‍जरेटर में ठंडा होने के लि‍ए रख दें। इसे धनि‍या पत्ती से सजाकर परोसें।