सामग्री
सेवियां – 2 कप प्याज (बारीक कटा) – 1 मटर के दाने – 1/4 कप टमाटर (बारीक कटा) – 1 बारीक कटा हरा धनिया – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच गरम मसाला – 1/4 चम्मच नींबू का रस – 1 चम्मच चीनी – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच तेल – 2 चम्मच जीरा व मेथी के दाने – 1 चम्मच नमक – स्वादानुसारविधि
कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म होने दें। उसके बाद तेल में जीरा व मेथी के दाने डाल दीजिए।
हल्का भूरा होने के बाद उसमें बारीक कटा प्याज डालें। प्याज के गोल्डन ब्राउन होने पर उसमें बारीक कटा टमाटर भी डाल दें।
टमाटर के पकने के बाद उसमें मटर भी डाल दीजिए।
हल्दी, गरम मसाला, नमक व लाल मिर्च पाउडर डालें।
मिश्रण को अच्छी तरह पकाने के बाद उसमें एक गिलास पानी उबलने के लिए डाल दें।
पानी उबलने के बाद उसमें सेवीया भी मिलाए। सेवीयों को 5 से 7 मिनट तक पकाएं।
पानी अच्छी तरह सूख जाने पर सेवियों को गैस पर से उतार लें।
सेवीयों में नींबू का रस व चीनी मिलाएं।
गर्मागर्म सेवियों को हरे धनियें व नींबू के आचार के साथ सजा कर परोसें।