आयरन से भरपूर
सामग्री
बाजरा आटा – 250 ग्राम तिल – 2 बड़े चम्मच गुड़/ चीनी पाउडर – 200 ग्राम कटे हुए सूखे मेवे – 1/2 कटोरी इलाइची पाउडर – 1 /2 चम्मच देसी घी – 100 -150ग्रामविधि
गुड़ को बारीक कर लेI
कड़ाही में घी गरम करें और तिल, इलाइची पाउडर , बाजरा आटा डाल कर 15-20 मिनट धीमी आंच पर भुने I
सूखे मेवे डालें और गैस बंद कर दे और थोड़ा ठंडा होने देI
10 मिनट बाद गुड़/ चीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें
छोटे- छोटे लड्डू बना ले
बाजरे और गुड़ में भरपुर मात्रा में आयरन होता है, जो बच्चों की आयरन की कमी को पूरा करता है।