Potato Adaiआलू अडई

—-—–

सामग्री

चावल 2 कप चना दाल 1 कप मसर दाल 1.5 कप उदद दाल ½ कप लाल मिर्च 2 हरी मिर्च 2 काली मिर्च 8-10 काली मिर्च पाउडर थोडा सा नमक स्वादानुसार हिंग थोडा सा करी पत्ता 5-6 तेल आलू 2 पतले कटे

विधि

दाल व चावल को धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। निथार कर लाल मिर्च व करी पत्ते के साथ बारीक पिस लें। 5-6 घंटे खमीर उठ्ने के लिए रख दें। नमक मिलाएं। गैस पर तवा गरम करें। गरम होने पर हल्का सा तेल डाल कर आधा प्याज रगड दे जिससे मिश्रण तवे पर ना चिपके। अब आलू को तैयार मिश्रणमें डुबो कर तवे पर गोलाई में रखें व बचे भाग को मिश्रण डाल कर भर दें। ऊपर काली मिर्च पाउडर बुरक दें। ऊपर 1-2 चम्मच तेल डाल कर पकाएं। पकने पर पलट दें व दूसरी तरफ भी थोडा तेल डाल कर पकाएं। जब दोनों तरफ से पक जाए तब उतार कर निम्बू के अचार या चटनी या मीठी दही के साथ गरम परोसें।