समय बचाए, स्वाद बढ़ाए
सामग्री:-
◆ उड़द दाल -1 कप (भिगोई और दरदरी पीसी हुई) ◆ घी - 1/2 कप ◆ दूध - 2 कप ◆ चीनी - 1 कप ◆ इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच ◆ मेवे - कटे हुए सजाने के लिए
विधि:-
◆ घी गरम करके दाल को धीमी आंच पर सुनहरा भूनें। ◆ दूध डालें और अच्छे से पकाएँ। ◆ मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो चीनी डालें। ◆ इलायची और मेवे डालकर परोसें