पनीर पाकीजा

—-

सामग्री

पनीर 400 ग्राम पिसा प्याज 250 ग्राम दही ½ कप टमाटर प्यूरी ½ कप काजू पेस्ट 1 चम्मच मक्खन 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच खसखस 1 चम्मच अदरक पेस्ट 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच हल्दी पाउडर ¼ चम्मच गरम मसाला ¼ चम्मच छोटी इलायची पिसी 2-3 हरी मिर्च 1-2 नमक स्वादानुसार

भरावन के लिये:

गाढ़ी मलाई 2 चम्मच कटी हरी मिर्च 1 चम्मच अदरक कसी 1 चम्मच सूखा पुदीना पाउडर 1 चम्मच खसखस ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर ¼ चम्मच नमक स्वादानुसार तेल

सजाने के लिये:

क्रीम ¼ कप हरी मिर्च थोड़ा सा हरा धनिया

विधि

पनीर को किसी कटोरी या ढक्कन से गोल-गोल काट लें। दो-दो का एक सेट बनेगा। भरावन का मसाला तैयार करे और पनीर के एक टुकड़े पर फैलाकर लगा दें। उसके ऊपर दूसरा टुकड़ा रखकर हल्के हाथों से दबा दे, जिससे वे चिपक जाये। पनीर के सभी टुकडे इस तरह तैयार कर लें। एक नानस्टिक तवे पर तेल डालकर हल्का सेक लें। खसखस भुन कर पीस लें और दही में मिला दें।
कड़ाही में चार टेबलस्पून तेल गर्म कर अदरख पेस्ट भूने, फिर इलायची मिलाकर प्याज डालकर भूने। लाल मिर्च, हल्दी, धनिया डालकर तब तक भूने जब तक तेल मसाले से अलग न हो जाये। खसखस मिश्रित दही और काजू पेस्ट डाले। पांच मिनट बाद टमाटर प्यूरी, एक -कप पानी और जो मसाला भरने से बच गया है वह भी इस ग्रेवी में मिलाकर पकाये।
जब तेल ऊपर तैरने लगे तब गरम मसाला, नमक, मक्खन, हरी मिर्च के दो टुकड़े कर ग्रेवी में मिलाये। एक सर्विग डिश में पनीर पाकीजा रखकर ग्रेवी डाले और हरी मिर्च, हरा धनिया व क्रीम से सजाकर परोसें।