शिरमल नान

शिरमल भारत-पाक-उप- महाद्वीप में एक हल्के-मिठे केसर के स्वादवाले नान के जैसे प्रसिद्ध है।

सामग्री

केसर 1/4चम्मच मैदा 11/2कप घी 1/4 कप बेकिंग पाउडर 1चम्मच इलायची पाउडर 1/2 चम्मच नमक स्वादानुसार दूध 1/2कओ मैदा बेलने के लिए घी चुपड़ने के लिए

विधि

छोटे कटोरे में केसर और एक चम्मच गर्म पानी डालकर उसे अच्छी तरह मिलाइए और एक तरफ रख दीजिए।

गहरे बाउल में मैदा, घी, शक्कर, बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर, केसर-पानी का मिश्रण और नमक डालकर दूध का उपयोग करते हुए नरम आटा गूथ लीजिए।

गीले मलमल के कपड़े से आटा को ढ़ककर 30 मिनट तक एक तरफ रख दीजिए।

आटे को 10 बराबर भाग में बाँट लीजिए।

आटे के प्रत्येक भाग को थोड़े सूखे मैदा का प्रयोग कर के 100 मिमी (5") व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए।

नानॅ-स्टिक तवा गरम कीजिए और उस पर शीरमल रखिए और तब तक पकने दें जब तक थोडा सा फुल नहीं जाता और फिर पलट कर दूसरी तरफ पकाइए।

शिरमल दूसरी तरफ से जब थोडा फूल जाए तो उसे खुली आँच पर दोनों तरफ सुनहरे भूरे रंग के होने तक सेकिए।

गरम परोसें।